प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी का प्रथम बार खवासा आगमन पर किया स्वागत

85

खवासा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छोटे भाई श्री प्रहलाद मोदी का आज अहमदाबाद से रतलाम मैं सामाजिक कार्य में जाते हुए खवासा मैं पहली बार अल्प समय के लिये पधारे इस दौरान ग्राम खवासा के राठौड़ तेली समाज से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली इस अवसर पर खवासा राठोड़ तेली समाज के अध्यक्ष गोवर्धन लाल चौहान सहित समाज के कैलाश चौहान,मुकेश चौहान,मोहित चौहान ,मनोज चौहान,बबलू चौहान,अक्षय चौहान आदि समाजजन के साथ सैतान मल लोहार ने स्वागत किया इस अवसर पर प्रदेश भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के सहमीडिया प्रभारी नरेंद्र राठौड़, मानपुर से अनिल राठौड़ ,राठौड़ समाज जिला महामंत्री धार पटेल साहब आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here