काग्रेस ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया व जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ थांदला अंबेडकर भवन पहुंचे जहां पर विधायक वीर सिंहभूरिया, जनपद अध्यक्ष गेदाल डामोर व कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा अंबेडकर साहब की शान में नारे भी लगाए गए। इस मौके पर थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर,पार्षद राजेश(काऊ)जैन, पूर्व पार्षद सुधीर भाभर, सरपंच जयसिंह वसुनिया, सरपंच रालु वसुनिया, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मईड़ा, आईटी सेल जिला सचिव मसुल भूरिया, कमलेश सोनी, बहादुर माल, राजू डिंडोर आदि मौजूद रहे ।