करवड़ से विनोद शर्मा
त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की जय घोष के साथ ढोल धमाकों के साथ सुबह 8:30 बजे धूमधाम से वरघोड़ा निकाला गुरुवार भगवान महावीर का जन्म कल्याणक के दिन सुबह भक्तांबर इकिसा पाठ के साथ केसर पूजन के बाद वारघोडा की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें ढोल धमाकों और धर्म ध्वजा के साथ घोड़े पर सवार बच्चों के साथ पुरुष एवं महिलाएं ड्रेस कोड में शामिल थी भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पालकी में विराजमान कर युवा अपने कंधों पर उठाकर चल रहे थे तथा महावीर स्वामी के जन्म समय माता त्रिशला को पालने में महिलाएं सिर पर धारण कर पालकी की बोली लगाकर शोभा यात्रा में चल रही थी गांव के प्रमुख मार्गो से महावीर स्वामी के जयकारों के साथ युवक युवतीया नृत्य करते हुए मंदिर पहुंचे
संचालक करता आशीष बंबोरी करवड़ के सभी वरिष्ठ जन मौजूद रहे अनोखी लाल श्रीमान, शैतानमल चोपड़ा, प्रकाश भंडारी, राजमल भंडारी, ललित जैन ,राजेंद्र शांतिलाल ,सुखमाल ,तरुण श्रीपाल सेलोद, प्रकाश बंबोरी, जयस, सचिन श्रीमाल ,पत्रकार बंसी लाल शर्मा, राकेश डूंगरवाल ,अंकित भंडारी विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे