सुरेश परिहार
रविदास समाज के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित करने के पश्चात उपस्थित समाजजन ने सभा का आयोजन किया अतिथियों ने बाबा साहेब पर उदबोधन दिया।इस अवसर पर रविदास समाज के मोहनलाल,कोदरलाल, रामकिशन, शांतिलाल, राकेश , गोपाल,राजुलाल,मदन, राहुल, भागीरथी, गिरधारी,लखन, आदि संत रविदास मित्र मंडल के सदस्यों ने उपस्थित समाजजनों का आभार माना।