सुरेश परिहार
चारधाम यात्रा पर जाने से पहले यात्रा दल के सभी सदस्यों का नगर मैं भव्य स्वागत किया गया सभी यात्री यात्रा पर जाने से पहले नगर के सभी मंदिरों में जाकर दर्शन लाभ लिया सभी यात्रियों को बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण कराया गया पूरे नगर में सभी यात्रियों का फूलों से स्वागत किया गया।चार धाम यात्रा पर जाने वाले दल के सदस्य रमेश रावटियां ने बताया कि उक्त यात्रा 2 महीने 10 दिन की रहेगी जिसमें केदारनाथ,बद्री विशाल,यमुनोत्री, जमुनोत्री,हरिद्वार ऋषिकेश,रामेश्वरम, नेपाल काठमांडू,सोमनाथ,मलिकार्जुन सौराष्ट्र,त्रंबकेश्वर,उज्जैन,बैजनाथ आदि 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर देश के सभी प्रांतों में घूम कर दर्शन लाभ लेकर यात्री दल सकुशल आएंगे हमारी यह पूरी यात्रा बस के द्वारा होगी,यात्री दल को नगर के सभी समाज वर्ग एवं नगर पत्रकार संघ ने मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।