विजय कनेश
अपराधिक मामलों तथा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त आज सोंडवा तहसील के ग्राम जैतपुर में दो मंजिला मकान को प्रशासन ने जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया। यह मकान हीरला पिता गुमांसिंग द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया था। साथ ही उक्त व्यक्ति पर विभिन्न तरह के अपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रशासन ने नोटिस जारी कर उक्त भूमि को मुक्त करने के लिए कहा था । लेकिन प्रशासन को एक नहीं सुनी। आखिर प्रशासन को कारवाई करने पर मजबुर होना पड़ा।आज शासन तथा प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कारवाई की गई । मकान को जमीदोज कर दिया गया।वही सोंडवा थाना प्रभारी ने बताया की उक्त व्यक्ति पर विभिन्न तरह के अपराधिक मामले पंजीबद्ध है तथा अवैध अतिक्रमण कर शासकीय भूमि पर उक्त मकान बनाया गया था। जिन्हे आज जमीदोज किया गया है। शासन तथा प्रशासन के सहयोग से यह कारवाई की गई है।