विनोद शर्मा
आज पीएचसी करवड़ पर संजीवनी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर कलेक्टर महोदय झाबुआ की पहल पर झाबुआ जिले के सभी पंचायतों पर बुधवार व शनिवार को किया जा रहा जिसके तहत गर्भवती एवं धात्री माताओ की जांच 0 से 6 वर्ष बच्चों की सिकल सेल एनीमिया की जांच साथ हेल्थ आईडी एवं आयुष्मान कार्ड को शिविर में बनाए गए आयुष विभाग पेटलाद द्वारा शिविर में लोगों की जांच की गई नेत्र सहायक द्वारा मोतियाबिंद की जांच की गई एवं चश्मे वितरण किए गए
इस शिविर में 326 लोगों की जांच की गई
कैंप मे ड्यूटी
विमला सिंगार मेडिकल ऑफिसर करवड़, दीपक बसेर सेक्टर सुपरवाइजर करवड़, शीला गामड़ भूरालाल कटारा, कमलकिशोर सिंह राणावत, सुरेंद्र गणावा,रामचंद्र, डॉ प्रेमसिंह मेडा, आशीष राणा, दयाराम कटारा, उर्मिला खटीक, वर्षा आदित्य, संगीता सीनम, आशीष बैरागी सचिव ग्राम पंचायत करवड़, अंगुरबाला शर्मा एवं समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे ।