यहां पैड से लटकता मिला युवक का शव
जिले में लगातार आत्महत्या करने वालों के आंकड़े बढ़ रहे हैं
अलीराजपुर से रितुराज की रिपोर्ट
अलीराजपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर अमखुट पुनियावाट में कल देर शाम एक 20 वर्षीय युवक की लाश लटकती दिखी, बताया जा रहा है कि घटना कल शाम 4:00 बजे की है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में शुरू की। ज्ञात हो जिले मैं लगातार आत्महत्या करने वालों के आंकड़े बड़ रहे हैं