अब दूसरे स्थान पर संचालित होगी आंगनवाड़ी।
करडावद से हेमन्त राठौड़
पेटलावद विकासखंड के ग्राम करडावद स्थिति आंगनवाड़ी की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी जिसकी छत का मलबा ऊपर से गिर रहा था ऐसे में बच्चों की जान आफत में थी जिसको लेकर वॉइस ऑफ झाबुआ द्वारा अखबार के द्वारा प्रकाशित किया गया था इस पर तत्काल महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संज्ञान लेते हुए आंगनवाड़ी भवन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाया गया जहां आंगनवाड़ी में बच्चे बैठ कर पढ़ सके
जिम्मेदारियों की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा
इससे पहले जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मासूम बच्चों को जर्जर और खंडर आंगनवाड़ी में बैठकर पढ़ाई करना पड़ रहा था जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही थी ऐसे में खबर प्रकाशित होने के बाद आंगनवाड़ी के दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया जिससे अब बच्चों को जर्जर आंगनवाड़ी भवन में नहीं बैठना पड़ेगा और बच्चों सुरक्षित हो सकेगे l
ग्राम वासियों ने अन्य समाचार पत्रों के साथ वॉइस ऑफ झाबुआ को किया आभार प्रेषित
आंगनवाड़ी भवन को लेकर मासूम बच्चों के माता-पिता ग्रामवासी परेशान थे उनमें भी काफी आक्रोश था क्योंकि मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर आंगनवाड़ी में बैठना पड़ता था ऐसे में जब अन्य समाचार पत्र के साथ वॉइस ऑफ झाबुआ द्वारा भी उक्त समाचार को समाचार पत्र के द्वारा प्रमुखता के साथ उठाया था विभिन्न समाचार पत्रों मे समाचार छापने के बाद विभाग के प्रशासनिक अधिकारीयों ने आंगनवाड़ी को अब दूसरी जगह शिफ्ट किया गया ग्राम वासियों और बच्चों के माता-पिता ने अन्य समाचार पत्रों के साथ वॉइस ऑफ झाबुआ का भी आभार माना l