11 अप्रेल मध्यप्रदेश शासन के मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिलों में आमजन को खाद्य पदार्थो में होने वाली मिलावट की सम्भावना से जागरूक करने के उद्देश्य से चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का प्रत्येक माह भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला झाबुआ में माह अप्रेल में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला दिनांक 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक उपस्थित रहेगी। जिसके द्वारा जिले के किसी भी तहसील या बाज़ार में औचक पहुँच कर दुकानों एवं होटलो पर बिकने वाली खाद्य सामग्री की प्रारंभिक जाँच की जावेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि चलित प्रयोगशाला के भ्रमण के दौरान किसी भी जागरूक उपभोक्ता के द्वारा मात्र 10रुपये के न्यूनतम शुल्क पर खाद्य पदार्थो में मिलावट की प्रारंभिक जाँच करवाई जा सकती है। जाँच में नमूने फेल पाए जाने पर सम्बन्धित दुकानदार को आवश्यक सुधार हेतु नोटिस जारी करी लीगल नमुना की कार्यवाही भी की जाएगी।