अलीराजपुर से रितुराज की रिपोर्ट
अलीराजपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे सोंडवा,छकतला,वालपुर,उमरलाई,बखतगढ़ दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं यहां 40 की चीजें ₹50 या उससे अधिक में बेची जा रही है जहां अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां पर शिक्षा का स्तर काफी कम है इसका फायदा उठाकर दुकानदार अपनी मनमानी रकम आदिवासी लोगों से ले रहते हैं मनचाहा पैसा लेकर उन्हें चीजें बेचते हैं इस और प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि यहां पर दुकानदार MRP से ज्यादा ही पैसा ले रहे हैं आदिवासियों में शिक्षा का स्तर कम होने की वजह से यहां पर आदिवासी लोग दुकानदारों को उनकी बोली कीमत दे देते हैं जिसका फायदा दुकानदार उठा रहे हैं और मनचाहा पैसा ले रहे हैं