विनोद शर्मा
करवड़ पाटीदार समाज के 35 व 3 अन्य वर्ग के जोड़े कुलदेवी मां उमिया की असीम कृपा से चार धाम यात्रा के लिए रामनवमी के दिन करवड़ मंडी परिसर पर एकत्रित होकर 70 दिनों की यात्रा पर तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना हुआ यात्रा पूर्व सभी तीर्थयात्री परिवार व रिश्तेदारों के साथ ढोल धमाके के साथ पथवारी पूजन करने गले में फूल माला व तिलक लगाकर पहुंचे गांव के सभी मंदिरों पर भगवान का चारधाम यात्रा का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया यात्रा दौरान 12 ज्योतिर्लिंग चारधाम यात्रा के प्रमुख स्थल के दर्शन लाभ लेंगे
तीर्थ यात्रियों का सात गांव से तिन हजार से अधिक रिश्तेदारों ने यात्रा विदाई समारोह में शामिल होकर स्वागत कर आशीर्वाद दिया यात्रा विदाई समारोह में नगर भोज का आयोजन किया गया तीर्थयात्रियों का फुल माला व श्रीफल देकर
झाबुआ रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर के साथ जिला महामंत्रि कृष्ण पाल सिंह राठौर ,मोनू विश्वकर्मा,ग्राम करवड़ के उपसरपंच भवर्सिह गेहलॉद, मंडल सारंगी अध्यक्ष सुखराम मोरी ने मंडल पदाधिकारियों के साथ तथा करवड़ सकल जैन संघ के समरथमल मंडोत, नगीनलाल भंडारी ,अशोक श्रीमान, विजय भंडारी, प्रकाश भंडारी, अशोक भंडारी ,कुबेर सिंह राठौड़ ,राघवेंद्र झाला ने बहूमान किया विदाई समारोह के अवसर पर सुरेश परिहार, बंसीलाल शर्मा, अंकित भंडारी, विनोद शर्मा आदि शामिल थे