पशुओं को हर चौराहे पर पानी मुहैया कराने का संकल्प लिया गया

181

 

@Voice ऑफ झाबुआ

भीषण गर्मी से मुकबधिर जानवरों को पानी प्यास से निजात दिलाने के लिए रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा सीमेंट पानी की टंकी हर जगह चौराहे पर वितरण करने की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मैनेजर डोडियार,उद्योगपति विनोद बाफना रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपूरिया,सचिव महेंद्र सोलंकी,महेश प्रजापति,राजेश भंडारी व रोटरी के सभी सदस्य व समाजसेवी के द्वारा की गई,अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष वह सभी साथियों ने किया इस कार्यक्रम के मूल्य उद्देश्य को बताते हुए रोटेरियन राजेश भंडारी ने पानी की टंकियां जिस किसी को भी चाहिए गांव में उपलब्ध कराने की घोषणा की मुक बधिर पशुओं की पानी की टंकी हर जगह रखी जा सके जिससे इस भरी गर्मी में पशु पक्षियों को जल मिल सके साथी भंडारी ने अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर के बाहर यह पानी की टंकी कर रखें जीव दया में बढ़कर लाभ लें अपने उद्बोधन में डोडियार व उद्योगपति विनोद बाफना ने जीव दया के कार्य गुरुजी क्लब अपना मेघनगर के कार्यों की सराहना की व निस्वार्थ रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया अपने उद्बोधन में बताते हुए बाफना ने कहा गर्मी प्रकार रूप ले चुकी है जिसके कारण पशुओं को पानी नहीं मिल पा रहा है जिनसे कई पशु पक्षियों की मौत हो जाती है हमें इस संकल्प के द्वारा उस जीव को भरपूर सहयोग देकर जीव दया के कार्य को आगे बढ़ाना है कार्यक्रम का संचालन सुमित मुथा द्वारा किया गया आभार रोटरी क्लब के सचिव महेंद्र सोलंकी ने माना कार्यक्रम में रोटरी क्लब के वरिष्ठ गोविंद सिंह चौहान महेश प्रजापति, सुमित जैन ,मांगीलाल नायक, समाजसेवी जैन ,अभिनंदन जैन, दर्पण पंचाल फारूक शेरनी आदि मौजूद थे। आयोजन के तत्पश्चात महिला रोटेरियन समाज सेविका श्रीमती चंदनबाला शर्मा का जन्मोत्सव मनाया गया जिन्होंने पूरी टीम के साथ मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में मरीजों को फल वितरण कर अवतरण दिवस मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here