@Voice ऑफ झाबुआ
स्थानीय कैथोलिक चर्च परिसर में समाजजनों द्वारा खजूर रविवार मनाया गया। दाऊद के पुत्र को होसान्ना,होसान्ना,धन्य हैं जो प्रभू के नाम पर आते हैं, आदि जयकारों व आनंद, उत्साह के साथ खजूर की डालियों को लहराते हुए बड़ी धूमधाम से खजूर रविवार का त्योहार मनाया गया।पवित्र मिस्सा को धर्मप्रान्त के विकार जनरल ने ईशवचन द्वारा बताया कि आज ही के दिन प्रभू येसू जेतुन पहाड़ से पवित्र मंदिर येरूसलेम में प्रवेश करते हैं,सारी जनता इनके आगे पीछे खजूर की डालियों को लहराते हुए,अपने कपड़ों व चादर को उनके आगे डालकर अपने राजा का स्वागत करती हैं,व जयकारों से संसार के मुक्तिदाता,उद्धारकर्ता राजा को महिमान्वित करती हैं।पवित्र मिस्सा को पल्ली पुरोहित फादर अन्तोंन,फादर विरेन्द्र,फादर विशाल,फादर सोनू,फादर राकेश,फादर अंतोनी आदि के द्वारा पवित्र याजकीय कार्य सम्पन्न किया गया।त्यौहार के आयोजन को सफल बनाने में पल्ली परिषद,महिला संघ, अनुशासन समिति,युवा संघ,बालक येसू संघ आदि ने अपनी सहभागिता प्रदान की।पवित्र बाइबल का वाचन आनंद मैंड़ा,पिंकी राकेश भूरिया द्वारा किया गया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विकास रावत ने दी।