शाहिद जैनब
रविवार को जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान मैडम के निर्देशानुसार शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय थांदला में विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अनिल बघेल की उपस्थिति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में आने वाले मरीजों की निशुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया गया । इस आयोजन में संस्था प्रभारी डॉ राकेश अवासीया, डॉ प्रवेश उपाध्याय, डॉ पंकज खतेडिया ,डॉ मेवाड़ा , सीएचओ सुमित,इरफान एवं कम्पाउन्डर गोविंद गेहलोद कंपाउंडर रमेश चौहान,अंजुबाला उर्मिला एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।