खवासा चौकी के नवागत चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान चौकी प्रभारी बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को खवासा हाट बाजार में बस स्टैंड, बाजना रोड, पुलिस चौकी आदि जगह पर बिना नम्बर प्लेट वाले कुल 12 दो पहिया वाहनों से 6000 रुपये का समन शुल्क वसूला एवं कार्यवाही जारी है बघेल ने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी, उक्त चालानी कार्यवाही में नवागत चौकी प्रभारी अशोक बघेल,सहायक उपनिरीक्षक कृष्णकांत तिवारी,आरक्षक राकेश डामोर,पवन जमरा आदि उपस्थित थे।