@Voice ऑफ झाबुआ
व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय को शनिवार को कोर्ट ने जमानत दे दी। उन्होंने 2 दिन पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच दिल्ली से भोपाल लेकर आई थी । जहां शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने डॉक्टर राय को क्राइम ब्रांच को 1 दिन की रिमांड पर सौंप दिया था । जिसके बाद शनिवार को उन्हें दोबारा कोर्ट पेश किया गया जहां पर डॉक्टर आनंद राय को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई है । आपको बता दें कि डॉ. राय के खिलाफ शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में स्क्रीनशॉट वायरल करने के मामले को लेकर अजाक थाना भोपाल में सचिवालय के उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने 27 मार्च को डॉ आनंद राय के खिलाफ केस दर्ज करवाया था ।