मुस्लिम भाईयो को हिन्दु बहन ने दी रोजा इफ्तार पार्टी

134

@Voice ऑफ झाबुआ

रमजान के पाक ( पवित्र ) और मुकद्दस महीने में एक बहन ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम भाईयों को रोजा इफ्तार पार्टी नगर के निजी होटल मे दी !इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिजन व इष्ट मित्रों ने शिरकत की,साथ ही संस्कार भारती फाउंडेशन की टीम ने बताया के जब हम जन्मदिन के मौके पर मरीजों को फल बिस्कट व नगद राशी वितरण करने दवाखाने पहुचे तो वहा पर तिन महिलाओं ने लाडली लक्ष्मी बिटियाओ को जन्म दिये हुई थी !उन बिटियाओं का नामकरण करने का उनकी मां ने समाज सेवीका चंदनबाला शर्मा से कहा चंदनबाला शर्मा ने उन लाडली लक्ष्मी बेटियों का नाम चंदनबाला रखा !साथ ही संस्कार भारती फाउंडेशन के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पुरे होने और अपने जन्मदिन की खुशी के मौके पर संस्कार भारती फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती चंदनबाला शर्मा (बबली ) ने अपना जन्मदिन अलग अंदाज में मनाते हुए नगर मे इतिहास रच दिया !संस्कार भारती फाउंडेशन की जितनी भी तारीफ प्रशंसा की जाए कम है,क्योकी कोरोना काल मे संस्कार भारती फाउंडेशन ने समाज सेवा के अनगिनत कार्य किए हैं जिसकी फेरिशत बहुत ही लंबी है,संस्कार भारती फाउंडेशन के 5 वर्ष पूरे होने व जन्मदिन पर संस्कार भारती फाउंडेशन की संचालिका समाज सेवी श्रीमती चंदनबाला शर्मा बबली का संस्कार भारती फाउंडेशन की वरिष्ठ महिला सदस्य श्रीमती जसोदा चपानेरी, पुष्पा पंचाल, रमीला नायक, सुमन पाल, रमा ठाकुर, उर्वशी गर्ग, रेखा सोनी, सविता प्रजापति, रजनी वर्मा, पिंकी पंचाल माधुरी पंचाल, शिवानी पंचाल, दर्पण पंचाल, अभिनंदन नादेचा, आदी ने फूलों की मालाए पहनाकर व उपहार देकर सम्मान किया !इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरानी ने माहे रमजान के रोजे ओर इबादत के महत्व को समझाया ओर बताया !कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार सुमित मुथा जैन ने किया आभार जितेंद्र शर्मा (जीतू शर्मा ) ने माना !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here