लाबरिया मे एक दिवसीय निःशुल्क सर्व रोग जांच एवं निदान शिविर 11 अप्रैल को

50

 

बालुसिंह बारिया

धीरज हाॅस्पिटल बडौदा के सहयोग से टंट्या मामा सेवा संस्थान सरदारपुर द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे 11 अप्रैल को एक दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्व रोग जाॅच एवं निदान शिविर का आयोजन ग्राम लाबरिया मे किया जा रहा है शिविर का स्थान शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल लाबरिया एवं समय सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा। शिविर का शुभारंभ पदमश्री प्रहलादसिंह टिपानिया, संत श्री भगतसिंह पटेल, संत श्री रामेश्वरगिरी महाराज श्रृंगेश्वर धाम, संत श्री कैलाशगिरी महाराज बाण्डीखाली धाम द्वारा किया जाएगा। आयोजित शिविर मे धीरज हाॅस्पिटल बडौदा के 60 डाॅक्टरो का दल आएगा, इस दौरान हृदय रोग, दंत रोग, पेट रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, मानसिंक रोग, कैंसर, घुटने का दर्द, शुगर, फिजियोथेरैपी, नाक-कान-गला रोग, ब्लड प्रेशर, स्पीच थैरेपी, ईसीजी, कम सुनाने की समस्या, बोलने मे अटकना/गूंगापन आदि बीमारियो का परीक्षण कर ईलाज किया जाएगा। साथ ही नशे की आदत छुडाने के लिए भी परीक्षण कर निदान किया जाएगा। आयोजित शिविर मे आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई वितरण तथा ईलाज हेतु धीरज हाॅस्पिटल प्रस्थान किया जाएगा। उक्त जानकारी मदन चौधरी एवं लक्ष्मीनारायण मारू द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here