राजोद में रामनवमी मेले का हुआ शुभारंभ

298

 

राजोद

ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे भव्य मेले का शुभारंभ महंत श्री गणपत दास जी महाराज के द्वारा मेला प्रांगण में फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया वही दीपेश जी पाठक द्वारा पूजा अर्चन की गई रामबोला धाम आश्रम मंदिर के बारे में महाराज जी ने बताया कि यह मंदिर राजशाही मंदिर है जो की 1200 सौ वर्ष पुराना है प्रथम दृष्टि से देखा जाए तो यह उससे भी प्राचीन मंदिर है यह मंदिर एक चमत्कारी मंदिर है अति प्राचीन मंदिर होने के साथ-साथ यहां के लोगों की आस्था का केंद्र है ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है पर पिछले दो वर्ष से कोराना महामारी के चलते मेले का आयोजन नही हुआ इस वर्ष मेले के आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा मेला स्थल पर समतलीकरण करवाया गया मेला के आयोजन को लेकर आस पास के क्षैत्र वासियो मे उत्साह है ग्राम पंचायत सचिव तुलसीदास बैरागी ने बताया की श्री रामनवमी मेला श्री रामबोलाधाम मंदिर के अंधेरिया बाग मे लगता हे जो सात दिवसीय मेले का आयोजन 14 अप्रेल तक लगेगा मेले मे व्यापारीयो के लिए बिजली पानी सुरक्षा कि दृष्टि से भी पुरी व्यवस्था रहेगी मेले के शुभारंभ के दौरान ग्राम पंचायत सचिव तुलसी दास बैरागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिपक फेमस, ग्राम प्रधान अनिता सुनिल वसुनिया, मंडल महामंत्री सुनील वसुनिया, उपसरपंच बग्दीराम बंबोरिया, पंच मयाराम बच्चन , भारत धनोलिया, शंभु अटोलिया, हरिराम डामर, प्रकाश परमार, सतीश राठोड़, मधुसूदन बाहेती, राहुल धाकड़, राजेश पोपडिया आशिष शर्मा, सीताराम पोपडिया एवं पंचायत कर्मी संजय वसुनिया, केशुराम मेडा,पवन धाकड़ आदि मोजुद थे इस दौरान सभी अतिथि द्वारा मेले में घुम कर अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here