खाद्य अधिकारी अलावा ने पेटलावद एंव रायपुरिया में मिलावट पर कार्यवाही

1163

 


परिवेश पटेल

मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में कंलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश में लगातार कार्रवाई जारी है जिसमें खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा तहसीलदार अजय चौहान नापतौल सहायक संजय पांचाल द्वारा आकम्मिक निरीक्षण पेटलावद एवं रायपुरिया में आईसकेडी फर्म पर कार्मवाही की गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिहं अलावा द्वारा बताया गया कि ग्रीष्म ऋतु को को हष्टिगत रखते हुए मिलावट से मुक्त अभियान अंतर्गत आईसकेंडी निर्माताओं के यहां कार्यवाही की गई कृष्णा के लकड़पीठा क्षेत्र में संचालित जय महाकाल आईसकेंडी तथा रायपुररिया में संचालित महाकाल कुल्फी में सेकरीन कि मिलावट की आशंका के आधार पर नमूने जांच के लिए गए है ।अलावा द्वारा बताया गया कि सेकरिन की अधिक मात्रा बच्चों के लिए अधिक हानिकारक होती है इसलिए अधिकांश तौर पर देखने में आया है कि अधिक मुनाफा लालच में आईसकेडी संचालकों द्वारा इसका प्रयोग किया जाता ह जाँच में सेकरिन की अधिक मात्रा पुष्टि हाेकरखाद्य पदार्थ कि रिपार्ट अनसेफ प्राप्त हाेने पर खाद्य पदार्थ सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में कारावास से दण्ड का प्रावधान है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here