@Voice ऑफ झाबुआ
हमारे इतने वर्षों के कार्यकाल के दौरान पेटलावद के अभिभाषकों के द्वारा जो स्नेह, सम्मान ,सहयोग , और प्रेम दिया है । साथ ही जो इतनी शानदार विदाई समारोह आयोजित किया है इसके लिए हम पूरे अभिभाषक संघ सहित कर्मचारि संघ का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं ।
उक्त उद्गागार पेटलावद न्यायालय से विदा ले रहे अपर जिला जज जे सी राठौड़, सिविल जज वर्ग 1 संजीव कटारे एवं सिविल जज वर्ग 2 राजेंद्र बर्मन के द्वारा अपने विदाई समारोह में उद्बोधन व्यक्त करते हुए कहे।
निभाई संघ ने परम्परा
उल्लेखनीय है कि पेटलावद न्यायालय में पदस्थ तीनो जजो का गत दिनों स्थानांतरण हो गया है और अपनी गरिमामयी परम्परा का निर्वाहन करते हुए गुरुवार शाम को अभिभाषक संघ ओर कर्मचारी संघ ने सँयुक्त रूप से तीनो जजो का विदाई समारोह आयोजित किया ।
किया जोरदार स्वागत
स्वागत भाषण देते हुए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित के द्वारा तीनों जजों के साथ किए गए इतने वर्षो में उनके साथ किये गए कामकाज के अनुभव शेयर किए। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा सभी जजों के उज्ज्वल, स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता अमृतलाल वोरा एवं राजेंद्र मोननत , अनिल देवड़ा अभिभाषक के द्वारा भी तीनों जजों के बारे में मंच पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रभावी उद्बोधन व्यक्त किया ओरस्वागत भाषण से पूर्व सभी अभिभाषकों ओर कर्मचारियों ने तीनों जजो का पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया ।
स्म्रति चिन्ह किया भेंट
स्वागत भाषण एवं उदबोधन की परंपरा के निर्वहन के बाद अभिभाषक संघ पेटलावद के द्वारा तीनों ही जजों जे सी राठौड़, संजीव कटारे ,एवं राजेंद्र बर्मन को साल पहनाकर ,श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर मोमेंटो एवं स्मृति चिन्ह भेंट ।
कर्मचारियों ने भी भेट किये स्म्रति चिन्ह
किया वहीं कर्मचारी संघ के नाजिर रमेश बसोड़ सहित न्यायालय के समस्त कर्मचारीयो द्वारा भी तीनों जजों को स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो भेंट किया गया।
रही गरिमामयी उपस्थिती
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के समस्त अभिभाषकगण, लोक अभियोजन अधिकारी, न्यायालयीन कर्मचारीगण, उपस्थित थे , कार्यक्रम का सफल संचालन अभिभाषक अविनाश उपाध्याय ओर आभार सचिव बलदेव सिंह राठौर ने माना हुआ।