बुधवार को झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा जिले के पुलिस बल को इधर उधर किया गया जिसमे खवासा चौकी प्रभारी रज्जनसिंग गणावा का राणापुर स्थानांतरण किया गया व सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल को खवासा चौकी प्रभारी का पदभार सौंपा गया। नवागत चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने खवासा चौकी प्रभारी का पदभार गुरुवार को ग्रहण कर लिया है, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) खवासा इकाई द्वारा नवागत चौकी प्रभारी अशोक बघेल का पुष्प माला पहनाकर व स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत की इस घड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष साहिल मालवीय, मनीष सेन, अंकित कहार, रूपेश लोहार, विशाल मालवीय, रवि सेन, संजय प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।