सुरेश परिहार
थांदला बदनावर नेशनल हाईवे रोड़ पर पत्थरपाडा़ से बारात लेकर कसारबर्डी पंचायत के पास जा रहे थे मैं बाइक से भी बाराती जा रहे थे को पिछे से आ रहे ट्राले ने बाइक को टक्कर मारदी जिसमें बाइक सावर रोड़ पर गिर गया और तीन लोगों भेरु भुरीया, कला भुरीया,एक अन्य को चोंट आई है घायलों को 108 की साहयता से पेटलावद सिविल अस्पताल भेजा गया है जहां घायलों का इलाज जारी है सारंगी पुलिस ने केस पंजिबध कर ट्रक Mp13H 0530 को हिरासत में ले लिया है ओर आईपीसी की धारा 279,237,ओर मोटर व्हीकल एक्ट 184के तहत कार्यवाही की गई है।