दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा )में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी प्राचार्य प्रो.एम. एस. डोडवा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.मंजुला चौहान के द्वारा माहवारी के प्रति बनी अनुचित धारणाओं के संबंध में किशोरियों को आवश्यक परामर्श पर व्याख्यान दिया गया एवं अंचल में फैली सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी के संबंध में किस प्रकार इसका रोकथाम किया जा सकता एवं विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।अरविंद बैरागी द्वारा छात्र-छात्राओं को स्माइल अभियान ओरल हेल्थ व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की सलाह दी गयी।कार्यक्रम का संचालन डॉ रेशम बघेल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व छात्र -छात्राऐं उपस्थित रहे। आभार प्रो.कमलेश गणावा द्वारा व्यक्त किया गया।