यामिन मंसूरी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत के आह्वान पर नगर इकाई राजोद द्वारा घर – घर सकोरा अभियान चलाया गया। जिला संयोजक गौरव साहू ने बताया कि अभाविप के प्रकल्प(एसएफडी) विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से घर – घर सकोरा अभियान का शुभारंभ 6 अप्रैल से हुआ जो कि 10 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान के निमित्त विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता समाज के लोगो के बीच जाकर उन्हें सकोरा भेंट कर जनमानस से ये आग्रह कर रहे की वे भी इस अभियान से जुड़े व अपने घर पर सकोरा लगा कर ये संकल्प ले कि कोई भी पक्षी इस गर्मी में प्यासा ना रहे । सकोरा ही गर्मी में इन पक्षियों का एकमात्र सहारा है। इस दौरान सरदारपुर भाग संयोजक अमन कावलिया , नगर अध्यक्ष अर्जुन मदारिया , गोपाल नायमा , शुभम कावलिया , शिवम राठौड़ , ऋषभ जायसवाल , कान्हा कहार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे