@Voice ऑफ झाबुआ
युवक के द्वारा स्नैपडील साइट पर जाकर ₹300 का आर्डर किया था ऑर्डर कंफर्म होने के बाद एक्स्प्रेस कोरियर के माध्यम से जब पार्सल आता है तो उसमें आर्डर किए सामान की जगह कपड़े के चिंदे निकल रहे हैं,पुलिस को जिले में लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं को नजरअंदाज न कर के, ठगों के खिलाफ जल्द एक्शन लेना चाहिए,जिसमें सेलर का एड्रेस भी दे रखा है जीएसटी नंबर के साथ एलेक्सप्लम एएन 11 कैश टी सेलर एड्रेस बेस्टशॉप वेंचर्स शॉप नंबर 112 श्री कुबेरजी टेक्सटाइल पार्क 2 दिल्ली गेट सूरत के पीछे बेल्जियम स्क्वायर सूरत -395002 विक्रेता जीएसटीआईएन: 24AAVF30843P1ZY