अन्न उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर सोमेश मिश्रा

643

 

हकीमुद्दीम बोहरा

काली देवी अन्ना उत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा काली देवी सहकारी सोसायटी में पहुंचे वहां पर उन्होंने सोसाइटी का निरीक्षण किया रिकार्डो का निरीक्षण किया साथ ही पात्र पर्ची हितग्राहियों से चर्चा की किस आपको समय पर अनाज मिलता है नहीं कलेक्टर महोदय को अनाज लेने वालों ने उत्तर दिया कि हमको प्रतिमा समय पर अनाज मिल जाता है हमको कोई परेशानी यहां पर नहीं आती है समय-समय पर स्वसन द्वारा जो दिया जाता है वह हमको मिलता है कलेक्टर महोदय संतुष्ट हुए तथा अच्छा और कार्य करने के निर्देश दिए इस कार्यक्रम में कनिष्ठ खाद्य अधिकारी शंख प्रकाश परमार राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी चतर सिंह मेरा बाद सरपंच लाल सिंह तथा संस्था प्रबंधक नीरज पालीवाल मौजूद थे पहली बार जिले में कहीं कलेक्टर महोदय ने सहकारी सोसायटी में संतुष्ट होकर गए हैं वह काली सोसाइटी नहीं तो जहां भी आप गए हैं वहां शिकायतों का अंबार लगा है परंतु यहां पर संस्था प्रबंधक नीरज पालीवाल की कड़ी मेहनत तथा सुचारू ढंग से समय-समय पर अनाज का वितरण होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here