हकीमुद्दीम बोहरा
काली देवी अन्ना उत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा काली देवी सहकारी सोसायटी में पहुंचे वहां पर उन्होंने सोसाइटी का निरीक्षण किया रिकार्डो का निरीक्षण किया साथ ही पात्र पर्ची हितग्राहियों से चर्चा की किस आपको समय पर अनाज मिलता है नहीं कलेक्टर महोदय को अनाज लेने वालों ने उत्तर दिया कि हमको प्रतिमा समय पर अनाज मिल जाता है हमको कोई परेशानी यहां पर नहीं आती है समय-समय पर स्वसन द्वारा जो दिया जाता है वह हमको मिलता है कलेक्टर महोदय संतुष्ट हुए तथा अच्छा और कार्य करने के निर्देश दिए इस कार्यक्रम में कनिष्ठ खाद्य अधिकारी शंख प्रकाश परमार राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी चतर सिंह मेरा बाद सरपंच लाल सिंह तथा संस्था प्रबंधक नीरज पालीवाल मौजूद थे पहली बार जिले में कहीं कलेक्टर महोदय ने सहकारी सोसायटी में संतुष्ट होकर गए हैं वह काली सोसाइटी नहीं तो जहां भी आप गए हैं वहां शिकायतों का अंबार लगा है परंतु यहां पर संस्था प्रबंधक नीरज पालीवाल की कड़ी मेहनत तथा सुचारू ढंग से समय-समय पर अनाज का वितरण होता है