बधाई सेटिंगबाज दारोगा पधार रहे हैं,अवैध धंधेबाजों की अब होगी बल्ले बल्ले…..!

3521

 

@Voice ऑफ झाबुआ

बधाई….बधाई….बधाई झाबुआ के अवैध धंधेबाजों को बधाई…. खुश खबर खुश खबर… महाराजा धिराज सेटिंग बाज दारोगा आपके झाबुआ मे पदभार ग्रहण करने पधार रहे है, जितने भी अवैध धंधेबाज बंदी के जरिये साहब से अपने काले कारनामे जारी रखने का अवैध लायसेंस प्राप्त कर सकते है l हर अवैध धंधे बंदी के जरिये बेखौफ चला सकते हैं l साथ ही जो बंदी नहीं तो फिर कोई भी प्रकरण दर्ज कर अंदर , सीधे साधे लोग साहब की तरफ फटकना भी नहीं और हाँ कबाड़ीयो तुम्हारी भी बंदी लगेगी नहीं तो चोरी का माल का प्रकरण भी बना सकते हैं तो अब समझ गये होंगे साहब का नाम… अपून इज भगवान…. चलो स्वागत नहीं करोगे हमारा…. पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या…. फ्लावर नहीं सेटर है मै… रुकेगा नहीं साला… बंदी तो देना पड़ेगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here