उमेश चौहान
झाबुआ जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने जिले के कई थानों के थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया जिसमें झाबुआ टीआई सुरेंद्र गडरिया को पेटलावद की जिम्मेदारी सौंपी गई तो वही पेटलावद टीआई संजय रावत को झाबुआ कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई वही रायपुरिया थाना प्रभारी के रूप में राजकुमार कंसारिया जिम्मेदारी संभालेंगे साथी कहीं थानों के कर्मचारियों को भी इधर से उधर किया गया