भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा भोपाल ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठजनों का सम्मान किया। प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि भाजपा आज जिस परम वैभव पर है उसके पीछे वरिष्ठों का त्याग, तपस्या और समर्पण है। हम सभी जनसंघ से लेकर भाजपा तक ऐसे वरिष्ठों के ऋणि हैं। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के लिए वरिष्ठजन प्रेरणा हैं।पवार ने कहा कि भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। इसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से, खून-पसीने से सींचा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक ही बात कही थी कि उनके पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने के पीछे उन लोगों का योगदान है, जिन्होंने इस संगठन को खड़ा किया है। देश के अधिकांश बूथ पर जिन्होंने भाजपा को जिताया है। जनसंघ से लेकर भाजपा तक के सफर में ऐसे असंख्य कार्यकर्ताओं ने संगठन के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया लेकिन वे अपने राष्ट्रभाव से एक कदम भी डिगे नहीं।पवार ने कहा कि लाखों-करोड़ों देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही परिणाम है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और भारी बहुमत के साथ केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार है।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं युवा मोर्चा की प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत चौहान, प्रदेश मंत्री कुलदीप राठौर, प्रदेश कार्यालय मंत्री विवेक शर्मा, प्रदेश पॉलिसी एंड रिसर्च सह प्रभारी शोभित शर्मा एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।