यामिन मंसूरी
ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है पर पिछले दो वर्ष से कोराना महामारी के चलते मेले का आयोजन नही हुआ इस वर्ष मेले का आयोजन होगा आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा मेला स्थल पर समतलीकरण करवाया जा रहा है मेला के आयोजन को लेकर आस पास के क्षैत्र वासियो मे उत्साह है ग्राम पंचायत सचिव तुलसीदास बैरागी ने बताया की श्रीरानवमी मेले श्री रामबोलाधाम मंदिर के अंधेरिया बाग मे लगेगा सात दिवसीय मेले का आयोजन दिनांक 8 अप्रेल से प्रारंभ होगा जो 14 अप्रेल तक लगेगा मेले मे व्यापारीयो के लिए बिजली पानी सुरक्षा के विशेष इंतजामात किए जाएगे ग्राम प्रधान अनिता सुनिल वसुनिया उपसरपंच बग्दीराम बंबोरिया, पंच मयाराम बच्चन , भारत धनोलिया, शंभु अटोलिया, हरिराम डामर आदि ने बताया की मेले मे मनोरंजन के लिए सिनेमा, नोटंकी, झुले, चकरी, के अलावा गृहस्थी सामान की दुकाने, खेल खिलोने, आईसक्रीम, फल फ्रुट आदि अनेक दुकाने लगेगी