@Voice ऑफ मेघनगर
ग्राम पंचायत रम्भापुर में संजीवनी हेल्थ कैंप चेकअप का निरीक्षण किया जिससे ग्राम के लोगों को शासन के द्वारा निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध हो रही है जिसके तहत हेल्थ चेकअप में मरीज स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ ले रहे है जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा हेल्थ चेकअप केम्प के अलावा नल जल योजना की व्यवस्था की निरीक्षण किया,साथ ही मोहल्लो में जाकर लोगों से नल जल योजना के बारे में ग्रामवासियों से जानकारी ली गई की पानी कितना समय में आता है और साफ-सफाई होती है या नहीं कलेक्टर साहब को गांव वासीयो ने जानकारी देते हुवे बताया कि पानी 15 दिन में एक बार आता है वही नाली में साफ सफाई नहीं होती है इसके पश्चात कुम्हार मोहल्ला में सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण बारिश में पानी भर जाता है आने जाने की काफी समस्या होती है कई बार शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ! ग्राम वासियों की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर मिश्रा ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि समय-समय पर पानी दिया जाए वह साफ सफाई की जाए साथी पीएचई विभाग को नलजल योजना का जो काम बाकी है उसे भी 8 दिन में ठेकेदार अपना काम कंप्लीट करें,बाद में कंप्लीट होने के बाद गांव के पांच लोगों का पंचनामा बनाकर हमें अवगत करवाएं साथ ही कुम्हार मोहल्ले में सड़क में अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार को निर्देश दिए कि आप जाकर अतिक्रमण को देख कर हटाए अगर कोई बीच में आता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए साथी कलेक्टर महोदय द्वारा रसोड़ी में बने वाटर प्लांट का भी निरीक्षण किया गया,डिप्टी कलेक्टर,पीएचई विभाग से जिला अधिकारी,तहसीलदार रविंद्र चौहान, जनपद सीईओ ए एस,बीएमओ डॉ विनोद नायक, मेडिकल ऑफिसर अमित गणावा, आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जामुसिंह सहलोद ,पीएचई विभाग थांदला अमित मंडलोई,सरपंच बाबू सिंह गणावा ,सचिव वजिया भाई आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।