चैत्र नवरात्रि में धूम धाम से मना रहे गरबा महोत्सव

627

खवासा, प्रद्युम्न वैरागी

नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। नवरात्रों में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने का विधान है। पूरे साल में नवरात्रि 4 बार आती है इनमें से चैत्र की नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है। चैत्र नवरात्रि का पर्व मार्च-अप्रैल में और शारदीय नवरात्रि सितंबर-अक्टूबर के बीच में आती है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से माता की कृपा प्राप्त होती है। चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर खवासा के प्राचीन श्री राम मंदिर पर धूम धाम से गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, श्री राम मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नव दिवसीय श्री शत चंडी देवी महायज्ञ का आयोजन भी हो रहा है, महायज्ञ बड़ावदा निवासी ज्योतिर्विद यज्ञाचार्य पंडित योगेंद्र जी पौराणिक द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है। महायज्ञ 2 अप्रैल शनिवार से प्रारंभ किया गया व 10 अप्रैल रविवार को पूर्णाहुति होगी। आपको बता दें कि खवासा नगर में शारदीय नवरात्रि में बाजना रोड़ स्थित रोग्या देवी मंदिर एवं बस स्टैंड पर हनुमान चौक पर गरबा महोत्सव आयोजन किया जाता हैं इसी प्रकार चैत्र नवरात्रि पर नगर के पाटीदार मोहल्ले में स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पर राम मंदिर नवयुवक मित्र मंडल द्वारा गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here