दिखावे पर न जाईये…. अपनी अकल लगाईये…?

2091

 

@Voice ऑफ झाबुआ

दिखावें पर नही जाईये अपनी अकल लगाईये… क्योंकि भ्रामक विज्ञापन आपकी जेब काट सकते हैं… क्योंकि इसमें होता है कमीशन का खेल… इसलिए जागिये… और अपने मन मुताबिक दुकानों से ही अपने बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस खरीदें… ताकि आपको उचित मुल्य पर और आपके बजट मुताबिक अच्छी स्कूल ड्रेस मिल सके। अगर कोई स्कूल आप पर निर्धारित दुकान से ही स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए दबाव बनाता है… तो आप तुरंत जिम्मेदार अधिकारी एवं कलेक्टर को शिकायत कर सकते है। क्योंकि कई स्कूलों में कमीशन के खेल के चक्कर में स्कूल ड्रेस, काॅपी किताबें… बस्ते आदि खरीदने के लिए निर्धारित दुकान चिन्हीत कर दी जाती है। जो आपसे अधिक मुल्य वसुल कर लेते है और आपकों पता भी नही चलता… इसलिए वाॅइस आफ झाबुआ आपसे आग्रह करता है कि ऐसा कोई भी स्कूल करता है तो तुरंत शिकायत करें या फिर हमें 9713105123 नम्बर पर संपर्क कर सकते है… आपका नाम व पता गोपनिय रखा जायेगा… और अगर शिकायत करते है और शिकायत वापस लेने के लिए भी आप पर अगर दबाव बनाया जाता है तो हमसे तुरंत संपर्क करे क्योंकि वाॅइस ऑफ झाबुआ बनेगा आपकी आवाज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here