हिंदू युवा जनजाति संगठन ने देव संरक्षण की ओर बड़ाया कदम

283

निलेश डावर

हिंदू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर ने गांव -गांव बाबादेव मे जाकर जन जागरण अभियान चलाया जिसमें हमारी सनातन संस्कृति को सुरक्षित किया जाए बोकड़िया बिजोरिया गांव के पटेल, पुजारा से भेंट की ग्रामवासी के साथ मिलकर बाबा देव पर भगवा ध्वज लगाया हिंदू युवा जनजाति संगठन जिला अध्यक्ष रोशन पंचाया ने बताया हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रशासन से मांग करेंगे कि हमारे बाबा देव की चारों ओर तार पेंसिल व हेड पंप की व्यवस्था की जाए व हमारी रीति रिवाज को हम कभी नहीं छोड़ेंगे जो हमारे समाज के परिवार एवं भाइयों ने धर्म परिवर्तन किया है उन्हे सभी गांव व हिंदू युवा जनजाति संगठन के सभी कार्यकर्ता मिलकर उन्हें वापस अपने समाज में लाएंगे। हिन्दु युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर मैं टंट्या मामा के जन्मोत्सव पर सभी कार्यकर्ता ने मिलकर उन्हें फुल माल्यार्पण व नमन किया। जिसमें हिन्दु युवा जनजाति सगठन प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मंडलोई ,जिला सह संगठन मंत्री मुकाम पटेल, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया , जिला उपाध्यक्ष अनूप डाबर जिला सदस्य धावरिया कटठीवाडा ब्लॉक उपाध्यक्ष गणेश पटेल जयराज ठाकुर दक्षेस तपन ।बोकडीया ,बिजोरिया ग्रामवासी जिसमें गांव के पटेल अतरसिह पटेल भनतरिया पुजारा खेलसिह पटेल जिला अध्यक्ष रोशन पचाया कटठीवाडा् ब्लाक उपाध्यक्ष गणेश पटेल चादपुर मंडल अध्यक्ष हरिश भिण्डे नानला भाई ईढु भिण्डे केकडिया उकारसिह उसम भुवानसिह भुरसिह धमू पिटु ईडलिया जितेन्द्र कुवरसिह रमेश बाहुदर भुवान शंकर रमेश वेरसिह बबलु मसानिया सिलदार बामनिया पारसिह पचाया बलवन्त भुरिया सुखराम राठवा ईशवर कनेश दिलिप भुरिया आदि ग्रामवासी सामिल रहे उकत जानकारी मिडिया प्रभारि हेमन्त तोमर ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here