यहाँ ट्राले ने तीन बाइक सवार को रौंदा मोके पर दो लोगो की मौत – एक गम्भीर घायल

4887

 

वॉईस ऑफ झाबुआ 

 

ट्र अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम कालीदेवी की घटना।।।। कालीदेवी।।। इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे ग्राम कालीदेवी में ट्रेलर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हो गए प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेलर क्रमांक जीजे 12 बीटी 5911 गुजरात से सीमेंट की बोरियां भरकर इंदौर की ओर जा रहा था मंगलवार शाम 7 बजे ग्राम कालीदेवी में स्पीड ब्रेकर पर ट्रेलर असंतुलित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने जा घुसा जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खड़े मोटरसाइकिल चालकों व लोगों को चपेट में ले लिया चपेट में आने से दीपक पिता पीदिया हिहोर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ली व गोपाल पिता बापू गुंडिया उम्र 23 वर्ष निवासी हात्यादेली की मौके पर ही मौत हो गई वही दीतुबाई पति दीता मोहनिया उम्र 30 वर्ष व दीता पिता भूरा मोहनिया उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी हात्यादेली, सुनील पिता खुमान सोलंकी उम्र 25 वर्ष निवासी कुशलपुरा जिला धार व मुकेश पिता दूरबेनसिंह धुर्वे उम्र 23 वर्ष निवासी डिंडोरी हाल मुकाम ग्राम छापरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ दिनेश चौधरी व डॉ शैलेन्द्र डामोर ने उपचार किया पर मौके पर एसडीओपी ईडला मौर्य, बीएमओ डॉक्टर शैलेंद्र बबेरिया, सब इंस्पेक्टर ओ पी वर्मा उपस्थित थे।।। फोटो संलग्न

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here