भुरिया परिवार ओर पटेल परिवार का विवाद सुलझा कुछ दिन पूर्व जोबट के भगोरिया उत्सव के समय एक अप्रियघटना क्रम हुआ था.

1199

 

वॉईस ऑफ झाबुआ आलीराजपुर

पिछले दिनों जोबट भगोरिया हाट में।भुरिया परिबार ओर पटेल परिवार के बीच जमकर विवाद हुआ था यह तक।कि गाड़िया तक फोड़ दी गयी थी जिसके बाद मामला भोपाल कोंग्रेस हाईकमान तक पहुचा वहां दोनों पक्षों को बिठाया ओर बात हुई आखिरकार यह मामला सुलझ गया जिसके बाद कार्यकर्ताओ में उत्साह बढ़ गया है

यह प्रेस नोट जारी किया डॉ विक्रांत भुरिया ने

मेरे पिताजी और मज़बूत आदिवासी नेता स्व. वेस्ता पटेल जी हमेशा सुख-दुःख के साथी रहे हैं तथा उन्होंने झबुआ – अलिराजपुर के आदिवासी क्षेत्र में कई विकास के कार्य सम्पादित किए हैं. स्व. वेस्ता पटेल जी के पुत्र मुकेश पटेल एवं महेश पटेल मेरा भाई समान हैं ।

मुझे विश्वास है की पटेल परिवार अपने पिता के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए जन-सेवा के कार्यों में अग्रणी रहेंगे एवं हमारे परिवार का स्नेह, सहयोग एवं समर्थन सदैव उनके साथ रहेगा ।

धन्यवाद

डॉ विक्रांत भूरिया
( युवा कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here