ऑनलाइन मोबाइल।मंगवाना पड़ा महंगा मंगाया था वनप्लस मोबाइल निकला कपड़े धोने का साबुन

4809

वॉईस ऑफ झाबुआ

अलीराजपुर – अगर आप अपने लिए अपनी मेहनत की कमाई से ऑनलाइन सामान मंगाते हैं तो हो जाएगा सावधान क्योंकि अब साइबर चोरों ने ऑनलाइन ठगी की दुकान खोल ली है । जी हा कुछ दिन पूर्व अलीराजपुर के रहने वाले अपूर्व पिता जगदीश गुप्ता के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है। अपूर्व गुप्ता ने अपने लिए वनप्लस (नोर्ड सी ई 2) मोबाइल जिसकी कीमत 24999 रुपए ऑनलाइन बताई जा रही थी । अप्पूर्व गुप्ता ने एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत वनप्लस मोबाइल उसे 12 मार्च को www.oneplus.in पर आर्डर कर दिया और अपना पुराना मोबाइल ऑनलाइन मोबाइल बेचने वाली कंपनी को ही रिप्लेस मेंट के तौर पर 6750 रुपए में बेच दिया । अब 19 मार्च को शाम के समय डब्ल्यू डॉट कोरिअर पार्टनर कोरियर अलीराजपुर के माध्यम से शानदार पैकिंग में अप्पूर्व गुप्ता के लिए पार्सल आता है । डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को अपूर्व गुप्ता ने पुराना मोबाइल व 18249 कैश दे दिए। यानी 18249 रुपए केश व 6750 रुपए पुराने मोबाइल की कीमत जोड़कर नए मोबाइल की कीमत 24999 पूरी हो गई। डिलीवरी ब्वॉय डिलीवरी देख कर चला गया । जब अप्पूर्व गुप्ता ने अपने घर पर मोबाइल खोला तो उसमें मोबाइल की जगह कपड़े धोने में इस्तेमाल किए जाने वाला साबुन निकला। जिसके बाद तत्काल अपूर्व गुप्ता ने डब्ल्यू डॉट कोरिअर पार्टनर अलीराजपुर से संपर्क किया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है आप पैसे वह पुराना मोबाइल कोरियर ना करें लेकिन तब तक कोरियर कंपनी पुराना मोबाइल वह पैसे कुरियर कर चुकी थी। अप्पूर्व गुप्ता के साथ हुई घटना की शिकायत अपूर्वा ने अलीराजपुर थाना प्रभारी को आवेदन देकर की है। आवेदन में ठगी के शिकार हुए अपूर्व को गुप्ता ने मांग की है कि उन्हें मोबाइल की जगह साबुन मिला है इसलिए कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए तथा मोबाइल के साथ आए बिल व आई एम आई नंबर की जांच कर सातीर बदमाशों को पकड़ा जाए अब देखना होगा कि पुलिस आने वाले समय में अपूर्व के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले को कैसे हल करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here