आजाद नगर थाना और बरझर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत के महिंद्रा कोठार में उषा पति प्रवीण बामनिया उम्र 20 वर्ष ने अपने मकान में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।आत्म हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है पुलिस को परिवार के लोगो ने सूचना दी है पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता नही गया पाए है पुलिस जांच में जुड़ी ।विगत एक सप्ताह से अलीराजपुर जिले के विभीन्न गावो से युवक युवतियों की आत्महत्या करने की घटनाएं ज्यादा हो रही बीते एक सप्ताह में रिकॉर्ड 10से 12 से ज्यादा युवक युवतियों ने आत्म हत्या कर अपना जीवन समाप्त किया है ।