परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन

56

 

स्थानीय कैथोलिक चर्च थांदला में पल्ली परिषद की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन कर गठन किया गया। समाज का प्रतिनिधित्व करने ओर उसका दायित्व व जिम्मेदारी का निर्वहन करने के उद्देश्य से नवीन कार्यकारिणी के गठन में विभिन्न पदों पर पदाधिकारी का चुनाव द्वारा चयन किया गया।पल्ली पुरोहित फादर अन्तोंन कटारा,सहायक पल्ली पुरोहित फादर विरेन्द्र भाबोर, फादर विशाल माल,फादर सोनू वसुनिया आदि की उपस्थिति में परिषद का गठन किया गया। जिसमें सचिव पद पर  राजेन्द्र बारिया,व सहसचिव के पद पर कु. अर्चना रावत निर्वाचित हुए। पूजन विधि के पद पर पास्कल माल, सहसचिव उर्मिला डामोर, संस्कृति व अनुशासन समिति के लिए कालूसिंग भूरिया, शिक्षा समिति के पद पर प्रदीप डाबी, पीआरओ के पद पर विकास रावत, आर्थिक समिति के पद पर बापूसिंह निनामा व सब्बू भूरिया, महिला आयोग प्रतिनिधि के पद पर नीलम मचार, युवा संघ समिति एवं बालक येसू संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष स्वास्थ्य समिति के पद पर राजेश डाबी निर्वाचित हुए। नवीन परिषद को फादर अन्तोंन कटारा ने इस अवसर पर सभी पदाधिकारी व सदस्य को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन परिषद के सभी पदाधिकारीगणों को हार्दिक तहेदिल से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।वह आशा करता हूं कि आप अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा,लगन एवं ईमानदारी से समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे।मैं पूर्व पल्ली परिषद के द्वारा किये उत्कृष्ट कार्यों के लिए धन्यवाद देता हूं।व आभार व्यक्त करता हूं।अंत में नवीन पल्ली परिषद के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को समाज की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी गई।उक्त जानकारी पीआरओ विकास रावत ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here