अभी अभी रायपुरिया थाना अंतर्गत आने वाले बनी नगर में एक के बाद एक साथ पांच मकानों में आग लगी आग इतनी भयंकर थी के उसे काबू में लाना मुश्किल था आग के कारण पांचों मकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका है परिवारजन का रोरो कर बुरा हाल है बोले सब कुछ खत्म हो चुका है हम सड़को पर आ गए हम अब हम क्या करेंगे …मोके पर ग्रामीणों का भारी हुजूम जमाया है