शाहिद जैनब
पुलिस महकमे में अधिकारियों के तबादले धड़ल्ले से हुए हैं जिसमें झाबुआ जिले के डीएसपी आशीष पटेल का तबादला अब सहायक पुलिस आयुक्त अजाक नगरीय जिला इंदौर हुआ है । तो वही थांदला एसडीओपी मनोहर गवली का तबादला मुंडेश्वर जिला खरगोन में एसडीओपी के रूप में हुआ है। उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह राठी अब थांदला का पदभार संभालेंगे। मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में की जारी की गई इस तरह तबादलों की फेहरिस्त में कुल 167 तबादले हुए हैं।