@voice ऑफ झाबुआ
भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग की बैठक सोमवार को वर्चुअली संपन्न हुई। बैठक में सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश स्तर से लेकर मंडल एवं बूथ तक सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पार्टी की विचारधारा एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये जो रहे जनकल्याणकारी कामों को प्रचारित व प्रसारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर प्रदेश से सोशल मीडिया पर हैशटैग भी चलाया जाएगा।शर्मा ने कहा कि पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की दृष्टि से विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है। बैठक में सोशल मीडिया विभाग के सह संयोजक, संभाग प्रभारी, सह प्रभारी, जिला संयोजक एवं जिला सह संयोजक उपस्थित रहे।