झाबुआ नगर के होनहार युवक मधुर परमार जो कि अभी रतलाम में रह रहे थे जिनका गत रात्रि आकस्मिक निधन हो गया युवक काफी होनहार था अचानक यह समाचार सुन हर कोई सकते में है परिवारजन में विलाप का माहौल है
अंतिम यात्रा
प्रतापसिंह परमार(अधिवक्ता)के पुत्र,राकेश परमार (रघु सर) के भतीजे मधुर परमार( सांकि) का आकस्मिक निधन होगया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे निज निवास रामकृष्ण नगर से निकलेगी।।।