@शाहिद जैनब
जी हाँ झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा अब एक्शन मोड मे है l घटिया खेल सामग्री मे लिप्त फर्मों की अब खैर नहीं ll कल पेटलावद विकास खण्ड मे सप्लाई करने वाली फर्मों पर एफ आई आर के बाद अब आज थांदला का लगा नम्बर l वही आगे जाँच जारी है बाकि दोषियों को भी बख्शा नहीं जायेगा l अब प्रश्न ये उठाता है कि खेल सामग्री सप्लाई करने वाली मुख्य फर्म का नम्बर कब लगेगा या अभी तक उस पर कार्यवाही क्यो नहीं हुई l कल पेटलावद थाने में खेल सामग्री सप्लाई करने वाली तीन फर्मों पर मामला दर्ज होने के बाद आज थांदला थाने मे भी दो फर्म जिसमे एक थांदला और एक मेघनगर की है और एक व्यापारी जो कि झाबुआ का बताया जा रहा है , तीनो पर एफआईआर दर्ज की गई है । ज्ञात हो कि , जिले की कई माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में हुए घटिया खेल सामग्री की सप्लाई की जा रही थी जिसमे बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने की तैयारी थी । जिसका भांडा फोड़ होने के बाद अब थाना थांदला में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र रालूसिंह सिंगार के द्वारा संयुक्त कलेक्टर झाबुआ के निर्देश पर खुद उपस्थित हो तहसीलदार थांदला के प्रतिवेदन के साथ जिले की दो फर्म एवं एक व्यापारी पर एफआईआर दर्ज करवाई गई । जिन फर्मों पर एफआईआर हुई है उनके नाम मोनिका जनरल स्टोर के संचालक निवासी महात्मा गांधी मार्ग थांदला , मधुकर इंटरप्राइजेज के संचालक निवासी मेघनगर जिला झाबुआ एवं एक व्यापारी निवासी झाबुआ है । इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 , 511 , 120 ( बी ) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
अब झाबुआ की फर्म जो सप्लाई मे शामिल हैं उसके नम्बर का इंतज़ार रहेगा l अब मुख्य सरग़ना सूरजमल एंड संस पर करवाई होगी या फिर रिश्तेदारी निभाई जाएगी