@Voice ऑफ झाबुआ
दिलीपसिंह भूरिया
जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुनियावाट में जोगेश पिता जुरुलिया उम्र 15 वर्ष ने सुबह 5 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी सूत्रों के अनुसार घटना ग्राम पंचायत पुनियावाट की बताई जा रही है परिवार के लोगो ने पुलिस चौकी आमखु ट पर सूचना दी पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू की ।शव को कठ्ठीवाड़ा शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टा के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा।