यहां फंदे से लटकती मिली युवती लाश,क्षेत्र में फैली सनसनी

4091

 

 

विजय कनेश

छकतला में किराए के मकान में रह रही युवती फंदे से लटकी मिली। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैली हुई है।युवती की पहचान निर्मला पिता प्रकाश आवासीय 20 वर्ष ग्राम बीछोली निवासी बताया जा रहा है निरमला अपने परिवार के साथ छकतला किराए के मकान में रह रही थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बखतगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि निर्मला आवासीय उम्र 20 जो कि फंदे से लटकी मिली है उनके पास से हमें कोई सुसाइड नोट वगेरह सबूत नहीं मिले हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा आखिर क्या है मौत की वजह ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here