फिलहाल क्षेत्र में कोई भी प्लेन क्रैश जैसी घटना नहीं हुई है अफवाह पर ध्यान ना दें -एसडीओपी मनोहर गवली

1916

 

 

 

शाहिद जैनब

सूचना

 

क्षेत्र में कई लोगों के द्वारा आसमान से राकेट,विमान या आग के गोले जैसा जमीन की ओर आता हुआ दिखाई देने की खबरें सामने आ रही है। जिसके बाद वॉइस ऑफ झाबुआ ने थांदला एसडीओपी मनोहर गवली से बात की तो उनका यही कहना था कि पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। फिलहाल क्षेत्र में प्लेन क्रैश होने जैसी ऐसी कोई भी घटना की सूचना पुलिस तक नहीं आई है ।अगर क्षेत्र में ऐसी कोई अनहोनी घटना दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बगैर कोई पुख्ता जानकारी के कोई भी वीडियो या मैसेज फॉरवर्ड ना करें ।

वॉइस ऑफ झाबुआ भी आपसे अपील करता है कि अगर इस प्रकार से कोई अनहोनी प्लेन क्रैश घटना होने की या अन्य प्रकार से कोई घटना घटित हुई है तो उसकी सूचना पुलिस को दें फिलहाल पुलिस के पास ऐसी कोई भी घटना की सूचना नहीं मिली है अतः आप लोग बगैर किसी पुख्ता जानकारी के कोई भी मैसेज वीडियो फॉरवर्ड ना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here