विनोद शर्मा
शनिवार को ग्राम करवड़ के जय मां अंबे माता मंदिर पर नवदुर्गा समिति द्वारा शुभ मुहूर्त में घटस्थापना हुई घटस्थापना पूर्व जय मां अंबे माता मंदिर परिसर से कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गो से बालिकाएं सिर पर कलश लिए ढोल धमाका वह डीजे के साथ मां के जयकारे के साथ निकली शुभ मुहूर्त में ग्रामीणों व समिति सदस्यों ने घटस्थापना की कलश यात्रा दौरान पुलिस चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना पुलिस बल के साथ तैनात रहे 9 दिनों तक चलने वाले धार्मिक आयोजनों में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे गरबा डांडिया रास भजन कीर्तन महिला संगीत आदि आयोजन होंगे